धरमजयगढ़

घटिया डाइवर्सन में फंस रही गाड़िया , फांसी गाडीयों को निकालने के नाम पर मांग रहे पैसे।

धरमजयगढ़ घरघोड़ा मुख्य सडक मार्ग कोसमघाट और नागदारहा पास निर्माण कर रहें कंपनी द्वारा भारी लापरवाही सामने आ रही हैं। पुल निर्माण कर रहें कंपनी द्वारा जबतक पुल का निर्माण ना हो तब तक गाड़ियों के आवागमन के लिए किनारे सें डाइवर्सन बनाया गया है। पर डाइवर्सन इतनी घटिया तरीके सें बनाया गया है जिससे आए दिन यहां कई गाड़ियां फस रही हैं। फसी हुई गाड़ियों को जेसीबी लगाकर ठेकेदार द्वारा निकलवाया जा रहा।हैरानी की बात यह हैं की गाड़ियों को निकलवाने के बदले वाहनों से भारी भरकम रकम की मांग की जा रहा है। यह खेल घरघोड़ा पीडब्लूडी के जिम्मेदार अधिकारी के आँखो के सामने चल रहा जिसपर उन्होंने चुप्पी साधी हुई हैं। घटनास्थल पर पिछले कई घंटो सें घरघोड़ा पीडब्लूडी के जिम्मेदार मौजूद है फ़सी गाड़ी को निकालने के बदले ड्राइवर से 2000 रूपये की मांग की गई। जैसे ही गाड़ी निकली ठेकेदार का एक कर्मचारी बाहर निकले गाड़ी सें पैसे मांगने पहुंच गया। जिस वक्त कर्मचारी के पैसे मांगने का वीडियो बनाया जा रहा था उस समय कर्मचारी कैमरा देख जंगल में भाग गया।पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का नतीजा हैं जो की ठेकेदार परिवर्तित मार्ग को ठीक से नही बना रहा है जिससे वाहन फस रहे है वही फसे वाहनों को निकलने के लिए ठेकेदार के लोगो द्वारा गाड़ियों से पैसा की मांग कर रहे है। अब देखना हैं की जिम्मेदार अधिकारी इसपर क्या कार्यवाही करते है।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button