मुंबई
Breaking news:-हावड़ा मुंबई सुपर फास्ट मेल एक्स्प्रेस संख्या १२८१० दुर्घटनाग्रस्त।
मुंबई हावड़ा मेल एक्स्प्रेस दुर्घटनाग्रस्त ( ट्रेन संख्या 12810 )
मुंबई से हावड़ा की ओर जा रही मुंबई हावड़ा मेल एक्स्प्रेस संख्या 12810आज राज खरसावां और और बड़ा बॉम्बे स्टेशन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गयो , पहले से ही एक मॉल गाड़ी पटरी से उतरी हुई थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ हावड़ा से की जा रही मुंबई मेल एक मालगाड़ी से टकरा गई और ये हादसा हो गया. मौके पर रेलवे के सभी बड़े अधिकारी मौजूद हैं ओर घायल यात्री को चक्रधरपुर डिविजन के हॉस्पिटल ट्रांसफर किया जा रहा जहा घायलों का इलाज किया जा रहा है.