बीजापुर
ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौके पर हुई मौत पढ़िए पूरी ख़बर ..।।
बीजापुर। जिले में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया, इस गड़से में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक घायल है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर महादेव घाट में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं उसका साथी घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला । बताया जाता है कि मृत युवक का नाम लक्षमैया तालाड़ी, उम्र 35 वर्षीय है, जो भोपालपट्टनम ब्लॉक के वरदली ग्राम का निवासी है।मजुके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाकर आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।