पढ़े पूरी ख़बर…विद्यार्थियाें से भरी आटो के पलटने दो बच्चे गंभीर।
कोरबा: केंद्रीय विद्यालय गोपालपुर के विद्यार्थियों से भरी आटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए और 10 छात्रों को मामूली चोटें आई है। सभी बच्चों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया।
आटो में कुल 12 छात्र सवार थे। स्कूल से कुछ ही दूरी मोड़ में चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और आटो पलट गई। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए एक छात्र के अभिभावक ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद छात्रों को गोपालपुर में प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद दोनों पीड़ितों को एनटीपीसी हास्पिटल लाया गया। लेकिन यहां सर्जन नहीं होने और पीड़ित को आउटर बताकर इलाज करने से मना कर दिया गया।
सड़क पर खड़े भारी वाहनों पर आरटीओ उड़नदस्ता ने की कार्रवाई
कोरबा जिले में लगातार बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और सड़क सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन मुख्यालय रायपुर के आदेश पर परिवहन उड़नदस्ता कोरबा आरटीओ इंस्पेक्टर सीके साहू के नेतृत्व में उनकी टीम कार्रवाई कर रही हैं।
विभिन्न मार्गों पर बिना किसी उचित कारण के बीच सड़क पर वाहन को खड़ी कर यातायात को बाधित करने वाले, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं अन्य महत्वपूर्ण सड़कों पर नियम विरुद्ध बेतरतीब ढंग से खड़े हुए वाहनों, ब्लैक स्पाट, अंधे मोड़, संकीर्ण सड़क, व्यस्तम मार्ग पर वाहन खड़ी कर आराम फरमा रहे वाहन चालकों, ढाबों के किनारे नियम विरुद्ध खड़े वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई। जिले में बीते छह माह में सड़क किनारे नियम विरुद्ध खड़े वाहनों की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है व अनेक गंभीर सड़क हादसे हुए है।
किसी कारणवश बिगड़े, पंचर टायर, खराबी हालत में खड़े वाहनों को छोड़कर, जानबूझकर खड़े कर यातायात के मुक्त प्रवाह में अवरोध डालने वाले ऐसे विभिन्न वाहनों पर विशेष जांच अभियान चलाकर वाहनों से आफलाइन व आनलाइन माध्यम से चलानी कार्रवाई कर जुर्माना राशि वसूल की गई।