सोडाना ग्राम के एनीकट में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत।
किशनगंज थाना क्षेत्र के सोडाना ग्राम के नजदीक स्थित दौड़ नदी पर बने निकट में डूबने से कन्हैया लाल पुत्र प्रहलाद जाति सहरिया की की मौत हो गई।जिसका कस्बे के चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। किशनगंज थाना एएसआई बाबूलाल मेहता ने बताया कि शनिवार को सोडाना ग्राम निवासी कन्हैयालाल पुत्र प्रहलाद जाति सहरिया उम्र 35 वर्ष खेत पर कार्य करने गया था।जहां से वापस आते समय दौड़ नदी पर बने एनिकट को पार करते हुए पैर फिसल जाने से एनीकट में बह गया। शनिवार देर रात तक घर पर नहीं आने से परिजनों द्वारा तलाश की गई।जिस पर रविवार सुबह तलाश करने पर एनिकट में तैरता हुआ नजर आया।सूचना मिलने पर मंडल अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह हाड़ा मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।जिस पर थाना एएसआई बाबूलाल मेहता मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मृतक कन्हैयालाल के शव को किशनगंज चिकित्सालय लाया गया।जहां पर मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।मोके पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह हाड़ा ने बताया कि मृतक के चार बेटियां एवं एवं एक बेटा है।मृतक के पिता व भाई नहीं होने से परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी मृतक पर कन्हैयालाल पर ही थी।ऐसे में नन्हे मुन्ने बच्चों का बुरा रो रो कर बुरा हाल हो गया।