रायगढ़
मां से मिलने जा रहे युवक की रास्ते में ट्रेलर ने मारी टक्कर, मौके पर युवक की मौत पढ़ें पूरी ख़बर।।
रायगढ़। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां जोरापाली चौराहा पर ट्रेलर ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया है, मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय नोबेल यादव पिता रत्थूराम यादव टुंड्री अपनी मां से मिलने रायगढ़ आ रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रेलर वाहन ने ठोकर मार दिया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम पश्चात शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।