टमाटर से लेकर अन्य हरी सब्जियों के भाव छू रहा आसमान..
रायगढ़। विगत कुछ दिनों से लोकल सब्जियों के आवक कम होने के कारण बाजार में इन दिनों बहुत कम मात्रा में हरी सब्जी दिख रही है। जिसके चलते इनका भाव काफी बढ़ा हुआ है। जिससे लोगों की परेशानी बढऩे लगी है। साथ ही आलू का भी रेट इस साल काफी बढ़ा है, जिससे मध्यम वर्गीय लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है कि जिले में विगत दिनों भीषण गर्मी के चलते किसानों का सब्जी फसल सुख जाने के कारण विगत माह भर से आवक बहुत कम हो गई है, वहीं जिन किसानों की सब्जी फसल बची है, उसमें भी फल बहुत कम आ रहा है, जिसके चलते इन दिनों मेन मंडी से लेकर लोकल बाजार में सब्जियां ना के बराबर दिख रही है। जिससे जहां टमाटर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, तो वहीं बरबटी, शिमला मिर्च, गोभी सहित अन्य सब्जियां लोगों के पहुंच से दूर होने लगी है। साथ ही पूर्व में बाहरी सब्जियोंं के आवक ज्यादा होती थी तो रेट ठीक रहता था, लेकिन इन दिनों बाहर से भी सब्जियां बहुत कम आ रही है, जिसके चलते इन दिनों आलू का भी रेट काफी बढ़ा हुआ है, जिससे गरीब लोगों के पहुंच से आलू-प्याज भी दूर होने लगा है। वहीं लोगों की मानें तो बरसात शुरू के दिनों में अक्सर रेट बढ़ता है, लेकिन इस साल कुछ ज्यादा ही रेट बढा हुआ है, साथ ही हरी सब्जियों के अगर छोड़ दिया जाए तो आलू-प्याज के भी रेट बढऩे के कारण मध्यम वर्गीय व गरीब तबके के लोगों की परेशानी काफी बढ गई है। ऐसे में बताया जा रहा है कि इन दिनों बाहर से भी आलू-प्याज, टमाटर सहित अन्य सब्जियों के आवक बहुत कम होने के कारण इस तरह की समस्या हुई है। ऐसे में अगर यही स्थिति रही तो बरसात के दिनों में और भाव बढऩे की संभावना व्यक्त की जा रही है। Ni
क्या कहते है विक्रेता
इस संबंध में सब्जी विक्रेताओं की माने तो दूसरे राज्यों एवं जिले से हरी सब्जी की आवक में भारी कमी आई हुई है। जबकि शहर में बड़ी मात्रा में सब्जी की खपत है। यही कारण है की सब्जी के कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। ऐसे में बताया जा रहा है कि फिलहाल भाव कम होने के आसार नहीं दिख रहा है, साथ ही अगर लगातार बारिश शुरू हो जाती है तो इसका रेट और भी बढ़ सकता है।
लगातार बढ़ रहे भाव
मंगलवार को बाजार में आए सब्जियों के भाव पर नजर डालें तो टमाटर 70 से 80 रुपए किलो, बरबटी 120 रुपए किलो, शिमला मिर्च 120 रुपए किलो, भींडी 60 रुपए किलो, कुंदरु 50 से 60 रुपए, धनिया 400 रुपए, बैगन 60 रुपए किलो, लौकी 40 से 50 र ुपए, डोरका 40 से 50 रुपए, परवल 80 से 100, खीरा 40 रुपए, फूल गोभी 60 रुपए पत्ता गोभी 50 रुपए, करेला 60 रुपए किलो बिका है। साथ ही आलू भी 40 रुपए तो प्याज 45 रुपए किलो में बिक रहा है। इसके साथ ही लहसून भी 60 से 70 रुपए पाव में बिकने के कारण लोगों के पहुंच से दूर होते जा रहा है।