कोण्डागांव पुलिस की जुआ पर बड़ी कार्यवाही, 52 परी के आशिक जुआ खेलते पकड़ाए।।
कोंडागांव जिले जुआरियों बड़ी कार्यवाही जिला कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के द्वारा अवैध जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है, जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव रूपेश कुमार, साइबर प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा एवं माइनर एक्ट की कार्यवाही दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम कोपाबेडा से नारंगी नदी जाने का जंगल में कुछ लोग ताश के 52 पत्ते से रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे ।
मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे व्यक्ति 1. सगन शोढी पिता लुदु राम शोढी उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोपाबेड़ा जगल किनारे थाना जिला कोण्डागांव 2. आसुतोष तिवारी पिता आशीष तिवारी उम्र 24 वर्ष जाति ब्राम्हण सा० कोण्डागांव थाना जिला कोण्डागांव, 3. संन्ता सिह सोढ़ी पिता सुकमन सोढ़ी उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोपाबेड़ा थाना जिला कोण्डागांव 4. शंकर मण्डावी पिता परउ राम मण्डावी उम्र 32 वर्ष जाति गोड़ निवासी कोकोड़ी कंरजी 5. अरुण सोरी पिता स्व० विजय सोरी उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी बंधापारा कोण्डागांव थाना जिला कोण्डागांव। 6. देवेन्द्र कुमार नेताम पिता स्व गुडित्रया राम नेताम उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी बंधापारा 7. रुपसिंह पोयाम पिता मंगल साय पोयाम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोकोड़ी दरसोली पारा थाना जिला कोण्डागांव छ०ग० को पकडे जिनके पास व फड से नगदी रकम 6000/ रूपये, मोबाईल 06 नग, मोटर सायकल 06 नग को जप्त कर थाना कोण्डागांव में अपराध कमांक 345/2024 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय, स०उ०नि० दिनेश पटेल म०प्र०आर० 316 संतोषी मण्डावी, प्र०आर० 255 सनित सोरी, आर० 571 मोहन क्षत्रिय व साइबर सेल का विशेष योगदान रहा है