दिवाली आने से पहले ही बुझ गया घर का चिराग पढ़िए पूरी ख़बर।
.जगदलपुर।बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर किशन ढाबा के पास बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को ठोकर मार दी, इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को महारानी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच कर मृत घोषित किया।
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की देर रात जगदलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित किशन ढाबा के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को ठोकर मार दी, इस घटना के बाद घायल को महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई, घटना के तत्काल बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया है, वहीं पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि माड़पाल निवासी सूर्य प्रताप सिंह पिता अशोक चंदेल लगभग 39 वर्ष बीती रात जगदलपुर से अपने घर माड़पाल अपनी स्कूटी वाहन में सवार होकर जा रहा था कि अचानक हाइवे मार्ग स्थित किशन ढाबा के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार चालक ने ठोकर मार दी, घटना की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर आ पहुँचे, जिसके बाद घायल सूर्यप्रताप को हॉस्पिटल ले जाया गया, कार चालक को कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया।
सूर्यप्रताप के मौत की खबर लगते ही माँ व पत्नी का बुरा हाल हो गया
घटना के बाद घायल युवक अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो गई, बताया जा रहा है कि मृतक 3 भाई बहनों में दूसरे नंबर का था, विवाहित उसका 5 वर्ष का एक बच्चा भी है, सूर्यप्रताप के मौत की खबर का पता चलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई, परिजन महारानी अस्पताल आ पहुँचे, वही शनिवार की सुबह मेकाज के पीएम रूम के बाहर परिजनों का आना शुरू हो गया,वहीं परिजनों का कहना है कि सूर्यप्रताप के मौत की खबर लगते ही माँ व पत्नी का बुरा हाल हो गया है, बार बार माँ बेटे को देखने की जिद कर रही है, वही मृतक सूर्यप्रताप के पिता भी पुलिस में रह चुके है, वही बड़ा भाई दिल्ली में इंजीनियर है, जबकि सबसे छोटा भाई आर्मी में पदस्थ है, शव का पीएम के बाद उसे मेकाज में ही रखने की बात परिजनों के द्वारा किया जा रहा है, रविवार की सुबह माड़पाल में अंतिम संस्कार करने की बात परिजनों ने कही है।