सारंगढ़ : घर के सामने से चोरो ने खडी हुई ट्रैक्टर को किया पार, पढ़े पूरी ख़बर …
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सिटी कोतवाली सारंगढ़ में आने वाला ग्राम अमझर में किसान के घर के सामने से चोरो ने खडी हुई ट्रैक्टर को पार कर दिया। लगभग 1.50 लाख रूपये के मूल्य के टेक्टर के चोरी की वारदात की जानकारी मिलने पर किसान ने आसपास चोरी हुई टेक्टर का पतासाजी किया जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने इस मामले मे अज्ञात चोर के खिलाफ बीनएसएस 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्रीरीम जायसवाल पिता श्री बेदराम जायसवाल उम्र 50 वर्ष जाति कलार निवासी ग्राम पोस्ट अमझर थाना व तहसील सारंगढ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छग) का रहने वाला है। उन्होने बताया कि मेरे पिता बेदराम जायसवाल आ सत्यानंद जायसवाल उप्र लगभग 75 वर्ष निवासी ग्राम अमझर थाना सारंगढ़ के स्वामित्व एवं नाम पर एक पुराना टेक्टर रंग लाल ग्रे है। उक्त टेक्टर को प्रतिदिन की भांति मेरे मकान में बने दुकान के सामने ही रखे थे कि दिनांक 08/12/2024 के मध्य रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त टेक्टर को चोरी कर लिया गया है, जिसकी जानकारी उसे दिनांक 09/12/2024 को सुबह उठने के पश्चात् हुई, जिसके पश्चात् श्रीरम जायसवाल के द्वारा चोरी हुये टेक्टर के संबंध में आसपास एवं क्षेत्र में दिनांक 09/12/2024 से दिनांक 11/12/2024 तक पतासाजी एवं खोजबीन किया किन्तु किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाया, इस कारण चोरी हुये टेक्टर के संबंध में उचित कार्यवाही किये जाने हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत पुलिस थाना में किया गया। उक्त टेक्टर की सी.सी.टी.व्ही. फूटेज ग्राम कपिस्दा ब एवं ग्राम गोड़म थाना सारंगढ़ में लगे सी.सी.टी.व्ही. केमरा में मिल रहा है।
सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने इस मामले मे अज्ञात चोर के खिलाफ बीनएसएस 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।