सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़ की आवास पूर्ण कराने की अनोखी पहल,स्टार ऑफ़ द वीक बनी रिया जोशी पढ़े पूरी ख़बर …

सारंगढ़ बिलाईगढ़:- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले को 24156 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है जिसमें 14677 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि तथा 1770 हितग्राहियों द्वितीय किस्त की राशि मिल चुकी है। आवास पूर्णता में प्रगति के लिए परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान द्वारा बहुत ही अच्छी और सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला को आवास पूर्ण करने का वृहद लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत के समस्त अम्लों को निर्देशित किया गया कि सभी आवास हितग्राहियों का आवास गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराया कराए। साथ  ही साथ आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन को प्रोत्साहित करने हेतु सप्ताह में जिस भी आवास मित्र का प्रोग्रेस जिले में सबसे ज्यादा रहेगा, अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ कराने में हो या अपूर्ण आवास को पूर्ण करने में हो उस आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन को “star of the week” के रूप मे 1000₹ प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी। यह  प्रोत्साहन राशि स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा सप्ताह में अच्छा कार्य करने करने के लिए दी जायेगी।परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने समय सीमा में पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को भी प्रोत्साहित किया जाने की बात कही है ।

इस सराहनीय पहल की शुरुवात परियोजना निदेशक चौहान सर द्वारा 20/12/24 को  सभी आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन की प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक में किया गया था  जिसमें इस  सप्ताह के जिला  के  ” STAR OF THE WEEK ” है जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के आवास मित्र रिया जोशी इनको 202 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य मिला है जिसमें रिया जोशी दौरा द्वारा 128आवास को प्रारंभ करवा चुके है जिसमें 40 आवास प्लिंथ लेवल ,21 आवास डोर लेवल , 45 आवास छत ढलाई लेवल तथा 22 आवास का का छत ढलाई करवा चुकी है । शेष आवास को जिला कार्यालय के निर्देशानुसार प्रतिदिन फील्ड में जाकर प्रारंभ कराने में मेहनत कर रही है ऐसे ही अपने आवास मित्र के कार्य को ईमानदारी और लगन से कार्य करने के लिए परियोजना निदेशक सर द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button