सारंगढ़
सारंगढ़ :चोरी की ट्रेक्टर लावारिस हालत में खेत पर मिली पढ़िए पूरी ख़बर ..
सारंगढ़ । जिला मुख्यालय से महज 10 किमी दूर ग्राम पंचायत अमझर में 8 दिसंबर को अमझर निवासी श्रीराम अपनी दूकान के पास ट्रेक्टर रखा था । जिसे अज्ञात चोर उड़ा ले गए थे । दुकानदार के द्वारा बार-बार ट्रैक्टर की खोजबीन की गई , लगातार खोजबीन के बाद पता चला की बरतुंगा गांव के एक खेत में वह ट्रैक्टर लावारिस हालत में पड़ा मिला । चोरों ने गाड़ी के कई महत्वपूर्ण पार्टस निकाल लिए । जिसमें गाड़ी के 3 टायर , बैटरी, फाल जैसे कई पार्ट निकाल लिए गयें है । सीसी टीवी मे कैद हुए तस्वीर मे 4 लोग दिखाई दे रहे , जिसकी पहचान नहीं हो पाई है । फिलहाल ट्रेक्टर को सिटी कोतवाली पुलिस थाना ले आयी है । पुलिस लगातार चोरो की पतासाजी करने में जुटी है । समाचार लिखे जाने तक अज्ञात चोर के विषय में जानकारी अप्राप्त है ।