रायगढ़

रायगढ़: अनजान नंबर से आया कॉल, बैंक अकाउंट से पैसे पार पढ़े पूरी ख़बर …

रायगढ़ : ऑनलाइन ठगी करने वाले नए नए तरिके का इस्तेमाल कर लोगो को बेवकूफ बनाते है, उनके जाल में अच्छे खासे पढ़े लिखें भी फंस कर अपनी मेहनत कि कमाई गंवा बैठते है। ऐसे ही एक ताज़ा मामला कोतवाली थाने में आया है जिसमें स्कूल की फीस जमा करने के बहाने से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया गया है।



रायगढ़ के राजीव नगर में संचालित होतीं है न्यू होराईजन स्कुल। इस स्कुल की ऑफिस स्टॉफ से छात्र की फीस पटाने के नाम पर 54 हज़ार की ऑनलाइन ठगी हुईं है। स्कूल स्टॉफ नें बताया कि उनके स्कूल के डायरेक्टर के पास अनजान फोन कॉल आया जिसमें उस अनजान व्यक्ति नें एक छात्र की फीस पटाने की बात कही। जिसपर स्कूल के डायरेक्टर नें अकाउंट डिपार्टमेंट की गीतिका यादव को उस नंबर पर बात करने को कहा। ऑफिस स्टॉफ गीतिका नें उस अनजान नंबर पर फोन किया। अनजान कॉलर नें चौथी क्लास के एक बच्चे का नाम लिया और कहा कि उस छात्र की फीस ऑनलाइन जमा करनी है चुंकि उस नाम का कोई भी छात्र न्यू होराइजन स्कूल की चौथी क्लास में नहीं पढ़ता था, लिहाजा ऑफिस स्टॉफ गीतिका नें कॉलर को इस बात की जानकारी दी कि ऐसा कोई भी छात्र स्कुल में नहीं पढ़ता है।


अनजान कॉलर नें गीतिका को बातों में फंसाए रखा। इसी बीच गीतिका के अकाउंट से 54 हज़ार रुपए निकले जाने का MSG आया। अपने साथ हुईं ऑनलाइन ठगी कि शिकायत गीतिका नें कोतवाली थाने में कि है।

गीतिका के बताए मुताबिक उसने न ही कॉलर से कोई OTP  शेयर कि और न ही कोई ऐप डाऊनलोड किया। गीतिका अपने गूगल पे नंबर से ही अनजान कॉलर से फोन पर बात कर रही थी और इसी बीच किसी अन्य नंबर में उसके खाते का पैसा अपने आप ही ऑनलइन ट्रांसफर हो गया है। इस घटना के बाद अब यह भी संभावना बन चुकी है कि अब आपके गूगल पे फोन पे या पेटीएम नंबर पे बात करते हुए भी क्या सायबर ठग आपके खाते से पैसे उड़ा सकते है, यदि ऐसा हो सकता है तो फिर सबको सावधान होने की जरूरत है। सायबर एक्सपर्टस की मानें तो ऐसा सम्भव ही नहीं है लेकिन इस मामले में तो ऐसा ही हुआ है।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!