भाटापारा

क्षेत्र की खुशहाली के लिए विधायक इन्द्र साव ने बाबा से मांगा आशीर्वाद..संत गुरु घासीदास बाबा की शोभायात्रा का विधायक ने कांग्रेस जनों के साथ किया स्वागत…



हथबंद से दिलीप वर्मा कि रिपोर्ट


भाटापारा :- संत बाबा गुरु घासीदास बाबा की 268 वी जयंती पर प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा का कांग्रेस जनों ने विधायक इन्द्र साव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक श्री साव ने जैतखंभ और बाबा के चित्रों पर नारियल फूल चढ़ा कर पूजा अर्चना करते हुए पूरे क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा।
        इस अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने बाबा गुरू घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी बाबा की 268वीं जयंती मना रहे हैं, ताकि बाबा के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प ले सकें। उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने अपनी साधना और तपस्या के बल पर पूरे मानव समाज को एकता के सूत्र में बांधा। छूआछूत की भावना को दूर करते हुए सर्व समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बाबा ने सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। आप सभी उनके संदेशों का अनुकरण करते हुए जीवन में आगे बढ़ें।
विधायक श्री साव ने आगे कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने ऊंच-नीच, भेद-भाव, छूआछूत का प्रबल विरोध किया, मनखे-मनखे एक समान का उपदेश दिया। सब को साथ लेकर चलना बाबा का संदेश था और इसी संदेश को सर्व समाज अपना रहा है।
               इसके पूर्व प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा मिनी माता भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा में बाहर व आसपास के गांवों के लोग काफी संख्या में शामिल हुए। शोभायात्रा में युवाओं ने शौर्य प्रदर्शन किया, वही पंथी नृत्य ने सबका मन मोह लिया। लगभग 1 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान समाजजन हाथों में शवेत ध्वजा लिए आगे – आगे चल रहे थें। वही आधा दर्जन डी.जे. धुमाल के पीछे – पीछे समाज के युवा, लड़की- लड़के, बुजुर्ग जय सतनाम का नारा लगाते हुए पंथी नृत्य के साथ बाजे – गाजे की धुन में थिरकते चल रहे थे। कलाकारों ने पंथी नृत्य में गुरू घासीदास बाबा के चरित्र का गुणगान किया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए वापस मिनी माता भवन में आकर सम्पन्न हुई।
      विधायक इन्द्र साव के नेतृत्व में कांग्रेस भवन के पास शोभायात्रा का स्वागत करने वालों में ईश्वर सिंह ठाकुर,नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता,पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष अरुण यादव,राजकुमार शर्मा,मोहन केशरवानी,संतोष सोनी,शेखर चक्रधारी,आलोक मिश्रा,सीरीज जांगड़े, भूलूं राम कुर्रे,दीपक निर्मलकर,मुकेश साहु,प्रमिला साहु,संजय बघेल, जित्तू शर्मा, महेंद्र साहू,मनमोहन कुर्रे,राजेंद्र वर्मा,गुड्डा मानिकपुरी,कीरत वर्मा, शेषनारायण यदु,राजदीपक पांडेय,हीरा नामदेव,राजा तिवारी,हरीश लहरे,मोहन निषाद,ईश्वर सेन,निर्मला कोशले,शशांक चौबे, किशन रात्रे सहित काफी बड़ी तादाद में कांग्रेस जन और समाज के लोग शामिल थे।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!