सारंगढ़ बिलाईगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़ :-ग्राम पंचायत सेन्दूरस के सरपंच पर आरोप लगाया कि सरपंच बिना कार्य कराएं लाखों रुपए खा गए हैं…। पढ़िए पूरी ख़बर …
जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के आने वाले ग्राम पंचायत सेन्दूरस में विशेष ग्राम सभा रखा गया था।वर्तमान सचिव से ग्रामीण ने 15वे वित्तआहरण राशि का आय व्यय मांगा
सेन्दूरस ग्राम पंचायत के सचिव ने बताया कि मेरे द्वारा 5 लाख 30 हजार रुपए लगभग निकाला गया है। जिसमें मैंने नया बोर खनन,लोहे का गेट , मंडी समतलीकरण , तालाब साफ़ सफाई, और स्टेशनरी का कार्य करवाया हुं। तों वहीं विशेष ग्राम सभा में सरपंच कुछ समय के लिए उपस्थित रहें फ़िर अचानक सरपंच वहां से चला गया ग्रामीणों ने सरपंच के प्रति नाराजगी जाहिर की। और आरोप लगाया कि सरपंच बिना कार्य कराएं लाखों रुपए खा गए हैं। फिलहाल इसकी चाज अभी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में चल रहा है
विडियो देखिए