सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : जिले के सरसीवां पोस्ट ऑफिस मे बढ़ी ही फर्जीवाड़ा सामने आई है…


सारंगढ़-बिलाईगढ़ : जिले के सरसीवां पोस्ट ऑफिस मे बढ़ी ही फर्जीवाड़ा सामने आई है, जहां जयंत अग्रवाल नाम एक दुकानदार के खाते से 15 लाख रुपये अचानक गायब हो गए। जबकि वह पोस्टआफिस गया नहीं था , उनका कहना है कि यह रकम उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किया है, लेकिन खाते से अचानक पैसे निकलने का संदेश मिलने पर वे स्तब्ध रह गए
दअरसल मामला सरसीवा पोस्टआफिस का है जहां जयंत अग्रवाल, जो सरसीवां के एक छोटे दुकानदार हैं, वर्षों से मेहनत की कमाई पोस्ट ऑफिस में जमा कर रहे थे। लेकिन 14 फरवरी 2025 को उन्हें खाते से 15 लाख रुपये की निकासी का मैसेज मिला। जिससे घबराए हुए जयंत तुरंत पोस्ट ऑफिस पहुंचे जहां जानकारी मांगी, लेकिन वहां के ऑपरेटर ने गोलमटोल जवाब देकर मामले को टालने की कोशिश की। जिस पर जयंत को शंका हुआ और उसने अपने खाते का स्टेटमेंट के लिए आवेदन दिया, लेकिन उन्हें बताया कि उस दिन का स्टेटमेंट उपलब्ध नहीं है। इससे उनका संदेह और बढ़ गया। तब उन्होंने बाहरी डाकघर से स्टेटमेंट निकलवाया, जिसमें यह साफ हुआ कि 14 फरवरी को 15 लाख रुपये निकाले गए थे। जिसके बाद जयंत ने इसकी शिकायत रायपुर मुख्य डाकपाल से किया साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी। जिसपर आज जांच अधिकारी पोस्टआफिस सरसीवा पहुंचे जिसकी माने तो जांच चल रही है और जांच में जो गड़बड़ी पाई जाएगी उस आधार पर आगे कड़ी से कड़ी उचित कार्रवाई की जावे

Rakesh Nirala

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button