नक्सलियों का तांडव सड़क निर्माण में लगे फ्लोरी मशीन को किया आग के हवाले…।
चतरा जिले के कुंदा में एक बार फिर नक्सलियों का तांडव देखने को मिला हैं। जहा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में कुंदा से लावालौंग जाने वाली मुख्य मार्ग के करीलगढ़व में लगे सड़क निर्माण में फ्लोरी मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीब 30 की संख्या में नक्सली आए और एक फ्लोरी मशीन में आग लगा दी। इस दौरान वे नक्सली जिंदाबाद का नारा लगाते हुए जंगल को ओर निकल गए। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में लगी कंपनी कि मशीन को लेवी कि मांग को लेकर जलाया गया है। इस वारदात में करीब 40 लाख का नुकसान हुवा।इधर सुचना मिलते ही थाना प्रभारी सनोज चौधरी अपने जिला बल और सीआरपीएफ जवान के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले कि जानकारी ली , पुलिस फिलहाल नक्सलियों कि धर – पकड़ कि अभियान शुरू कर दी है।
दुसरे बार नक्सलियों ने काम किया प्रभावित
नक्सलियों द्वारा पूर्व में भी 12 जनवरी 2024 को दो ट्रैक्टर और एक मिक्चर मशीन के टायर में गोली मारकर दहशत फैलाई थीघटना के के बाद तीन माह काम बंद रहा इसके बाद अप्रैल से पुनः चालू किया गया। *घटना से स्थानीय लोग भयभीत*। इस घटना से स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं।