साप्ताहिक समय-सीमा बैठक संपन्न एमसीबी में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश।।
धान खरीदी, जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा, समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश।
एमसीबी/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई, जिसमें विभागीय महत्वपूर्ण पत्रों, पिछले शिविर के लंबित मुद्दों, डीएमएफ कार्यों की प्रगति तथा आगामी बैठक में शामिल होने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने समय-सीमा में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए उनके निराकरण हेतु सभी विभागों को निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने राज्योत्सव समारोह की सराहना की और एमसीबी जिले में होने वाले नगर पालिक निगम, नगर पंचायत, और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदारों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी विकासखंडों में मतदान अधिकारी, पीठासीन अधिकारी और सुरक्षाकर्मी नियुक्त करने का निर्देश दिया और सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ जनता के लिए आसानी से पहुंच योग्य बनाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बैठने की सुविधा, और दोनों तरफ से आने-जाने की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। विकलांग व्यक्तियों के लिए रैंप, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया गया ताकि वे बिना किसी कठिनाई के मतदान कर सकें। साथ ही, मतदान केंद्र पर नियुक्त पोलिंग अधिकारियों को चुनाव के दौरान मतदाताओं की पहचान की पुष्टि, सामग्री वितरण, और मतदाता परिचय पत्र में नाम जुड़वाने का कार्य तेज करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में धान खरीदी खरीफ वर्ष 2024-25 के तहत समितिवार पंजीयन रिपोर्ट, बारदाने की उपलब्धता, उड़नदस्ता दल का गठन, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, कृषक पंजीयन आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की और कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिले में आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों के विभाग प्रमुखों को विभाग अंतर्गत हुए निर्माण कार्यों के अंतिम भुगतान हेतु चेक लिस्ट और टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। विभागों को आवंटित भूमि के संबंध में निर्देश दिया गया कि आवंटित भूमि का लोकार्पण कराया जाए। रिन्यू विभाग को चिरमिरी में एंजेल निर्वात का सर्वे कराने और इसके बारे में आम नागरिकों को सूचित करने के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए गए। पासपोर्ट सेवा के लिए अब खड़गवा और भरतपुर से आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही सरगुजा प्राधिकरण के लंबित कार्यों को पूर्ण करने लिए कहा साथ ही जल जीवन मिशन, रेलवे, आयुष, मेडिकल कॉलेज, और एमसीबी जिले में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत रूम व्यवस्था करने तथा सांसद एवं विधायक निधि का अनुशंसा कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के माध्यम से सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में महत्वपूर्ण कमियों को समाप्त कर जनजातीय क्षेत्रों और समुदायों का समग्र और सतत विकास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में अपर कलेक्टर अनिल सिदार, संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा, एसडीएम प्रवीण कुमार भगत, लिंगराज सिदार, तहसीलदार, जनपद सीईओ, सभी नगर पंचायत सीएमओ, जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।