Z News 18 Sarangarh

Z news 18 Sarangarh

तेज रफ्तार कि कहर, एक वृद्ध कि मौत एक युवक घायल..


 

विकास कुमार यादव //चतरा/हंटरगंज:- चतरा -गया मुख्य पथ गोडवाली गांव के समीप एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल कि कहर ने एक वृद्ध कि जान ले ली। मृतक वृद्ध कि पहचान हंटरगंज थाना क्षेत्र के मदरसा गांव सर्फू मिया 70 वर्षीय के रूप में हुवी। वही हादसे में जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के मदनी गांव के इंद्रदेव दांगी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सर्फु मिया अपने एक्सएल 100 (लूना) से हंटरगंज से अपने घर कि ओर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से वृद्ध और बाइक सवार को हंटरगंज सामुदाईक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया । जहां चिकित्सको ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया वही घायल युवक को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। इधर घटना कि खबर सुनते ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है परिजनो के रोने से पुरा माहौल गमगीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *