सारंगढ़ बिलाईगढ़

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक  पुष्कर शर्मा के द्वारा महिलाओं और बच्चों पर घटित अपराधों में अति शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी पढ़िए पूरी ख़बर ..

चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निमिषा पांडे ,एसडीओपी  विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में महिला से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है।

विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ने थाना आकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 22/12/24 को शाम को अपने बाड़ी पास से अपना छोटा बेटा के साथ पैदल ग्राम रानीगढ़ साप्ताहिक बाजार जा रही थी की दुमदुमहीया पास रोड में उदय भैना और उसका साथी भूपेंद्र भैना दोनो निवासी रानीगढ़ छुइहा अकेले देखकर, तुम हम लोगों को चार दिन पहले अपने बाड़ी के पास डांट रहे थे, बहुत पावर दिखा रही थी, कह कर गाली गलौज करते बुरी नीयत से प्राथीया के कलाई को पकड़कर छेड़छाड़ करने लगे तथा विरोध करने पर हाथ थप्पड़ से मारपीट कर चोट आई पहुंचाये है कि आवेदिका के लिखित आवेदन पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 74 ,296 ,115 (2), 3 (5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

दौरान विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी 01) उदय भैना पिता झड़ीलाल भैना उम्र 37 वर्ष 02)भूपेंद्र कुमार भैना पिता दशरथ भैना उम्र 21 वर्ष दोनो साकीनान रानीगढ़ छुईहा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ को आज दिनांक 23/12/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।जहां न्यायालय के आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल दाख़िल किया गया है।

संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव ASI प्रकाश रजक प्र,आर निशांत दुबे, प्र.आर. भंवरलाल काटले , महिला प्र.आर नीलम रत्नाकर तथा म.आर प्रीति खड़िया का विशेष योगदान रहा

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button