सरपंच व पंचो ने सचिव व करारोपण अधिकारी पर प्रस्ताव में कूट रचना कर अपात्रों को तालाब आबंटित करने का लगाया आरोप।।
ग्राम पंचायत उलखर के सरपंच श्रीमती संतोषी सिदार एवं पंचो ने कलेक्टर से शिकायत किया है कि विगत बारह अगस्त को पंचायत भवन की बैठक में सरपंच, पंचो, सचिव व करारोपण ने प्रस्ताव किया था जिसमें गांव की तीन महिला समूहों को तालाब को दस वर्ष के लीज पर दिए जाने हेतु पात्र घोषित किया था परंतु सचिव एवं करारोपण द्वारा मिली भगत करके पंचायत बैठक के उक्त प्रस्ताव के आखिरी पन्ने को बदलकर अपात्र समितियों को आबंटित करा दिया जिसका प्रमाण उक्त आखिरी पन्ने की आखिरी दस लाईनें अलग राईटिंग में लिखीं गई हैं तथा सरपंच संतोषी सिदार ने बताया कि उन्होंने
बैठक रजिस्टर व उक्त प्रस्ताव का पीडीएफबनाकर रखा था व सचिव व करारोपण ने सरपंच के बताए अनुसार उन्हें व पंचो के साथ ही साथ कलेक्टर को भी धोखे में रखकर इसकी रजिस्ट्री की अनुमति भी ले लिया और सबसे बडे आश्चर्य की बात तो यह है कि कलेक्टर ने जिस दिन रजिस्ट्री की अनुमति दिया ठीक उसके दुसरे ही दिन उक्त तालाब की रजिस्ट्री भी हो गई तथा इसका पता सरपंच को उक्त तालाब के दस वर्ष के लीज पर दिए जाने की रजिस्ट्री होने के बाद पता चल पाया। बहरहाल उक्त सम्बंध में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने बताया कि उक्त सम्बंध में शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर जांच कराकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा