Cg news:-सारंगढ़ मे आकाशीय बिजली गिरने से किसान सेतराम भारद्वाज की मौत…
सारंगढ़ से एस्वक्त एक बड़ी ख़बर ग्राम पंचायत रेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत।
सारंगढ़ । आकाशीय बिजली गिरने की घटना से सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम रेड़ा के किसान सेतराम भारद्वाज का रविवार के दोपहर में खेती काम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई । आकाशीय बिजली पेड़ के पास गिरी, पेड़ के नीचे बैठे किसान सेतराम भारद्वाज जो पूर्व में जपं सारंगढ़ में बीडीसी रहा वह कृषि कार्य के लिए खेत गया था दो से ढ़ाई के बीच आकाशीय बिजली गिरी और सेतराम खेत में गिर गया जबकि वहां खेत में काम कर रहे श्रमिक गण सकुशल है । पेड़ के नीचे नही बैठते तो शायद उनकी मौत नही होती। श्रमिकों द्वारा जानकारी मिलने पर सारंगढ़ सामु. स्वा. केन्द्र ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपा गया है। विगत वर्ष हरदी मंदिर के पास खेत में काम कर रही महिलाओं का आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई थी उस दिन भी रविवार ही था और समय भी दो से ढ़ाई का था । इस प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए जिला कलेक्टर को चाहिए कि – वें हर पंचायत में तड़ित चालक लगवाने की पहल करें ।
विदित हो कि – पेड़ के नीचे आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक होती है। जब आकाशीय बिजली पेड़ के नीचे गिरती है, तो यह पेड़ को नुकसान पहुंचा सकती है, और आसपास के लोगों को भी खतरा हो सकता है। पेड़ के नीचे आकाशीय बिजली गिरने के कुछ कारण हैं पेड़ की ऊंचाई, पेड़ के तने और शाखाएं, पेड़ की नमी बिजली को आकर्षित करती है। नागरिकों द्वारा पेड़ के नीचे आकाशीय बिजली गिरने से बचने के लिए सावधानियां बरती जा सकती हैं । जैसे – कोई भी नागरिक पेड़ के नीचे न खड़े हों, पेड़ के नीचे बैठने से बचें, पेड़ के नीचे खेलने से बचें, पेड़ के नीचे आश्रय लेने से बचें आदि।