सारंगढ़

सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े एवं क्षेत्रवासी पी एच ई विभाग से नाराज़, क्षेत्र में पाइपलाइन से हुएं गढ्ढे को ठीक करने के लिए किया चक्काजाम..

सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने दिनांक 5/07/2024 को  एकाएक कोसीर सारंगढ़ मुख्य मार्ग के ग्राम रक्सा के पास चक्का जाम में बैठने से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया।देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी सड़क के बीच में बैठकर पी0एच0ई विभाग व ठेकेदार के खिलाफ नाराज़गी व्यक्त करते हुए गांव गलियों में पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गई सड़क को मरम्मत करने की मांग करने लगे। उल्लेखनीय हो कि विधायक उत्तरी जांगड़े के गृह ग्राम मुड़वाभांठा का मार्ग भी पाइपलाइन बिछाने के कारण अवरुद्ध है।जिसे लेकर विधायक द्वारा ठेकेदार को बार-बार बोलने के बाद भी मरम्मत नहीं किया गया।जिसको लेकर विधायक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और ग्रामीणों के साथ चक्का जाम पर बैठ गए।शासन प्रशासन ने चक्का जाम को खुलवाने के लिए विधायक से आग्रह करते रहे।लेकिन ग्रामीणों ने जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता कहकर अडिग रहे।एक घंटे से अधिक कोसीर- सारंगढ़ मुख्य मार्ग में ग्राम रक्सा के पास चक्का जाम रहा जिससे दर्जनों दोपहिया व चार पहिया वाहन फंसे रहे इस जैसे ही कोसीर थाना प्रभारी को चक्काजाम का भनक लगा तों तत्काल कोसीर थाना प्रभारी चक्का जाम स्थल पहुंचे उन्होंने विधायक व ग्राम वासियों से चक्का जाम खुलवाने आग्रह किया लेकिन उन्होंने विभाग के अधिकारी को मौका पर बुलाने को कहा जिस पर पीएच्ई विभाग के एसडीओ व तहसीलदार आयुष तिवारी मौके पर पहुंचे उन्होंने कहा कि आपकी सभी मांगे पूरी की जाएगी।आप हमें समय दे इस तरह मौके पर लिखित में तहसीलदार द्वारा पंचनामा तैयार कर ठोस अश्वासन दिया।कि जो भी समस्याएं हैं। उनका तुरन्त निराकरण किया जाएगा साथ ही बरसात के दिनों में ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा मांग पूरी होते ही विधायक और ग्राम वासियों नें चक्का जाम को खोल दिए  कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु नारायण चन्द्रा,शिव टण्डन, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शुभम वाजपेई, एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक शर्मा,युवा नेता राजेश भारद्वाज, सरपंच लाभ राम लहरे, भोला बर्मन,सनत चन्द्रा, ग़ौरी चन्द्रा,खलेन्द्र भारद्वाज, रामसुख जांगड़े, नरेश बंजारे, एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!