अपराध व अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में खरा उतरा, नया सरसीवां थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे।।
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के थाना सरसींवा का क्षेत्रफल काफी बड़ा हैं। थाना व चौकी अंतर्गत लगभग 98 गांव शामिल हैं। जहाँ कार्यफल का दायरा बड़े होने से कार्य करना किसी चुनौती से कम नहीं हैं।इसी चुनौती और जिम्मेदारी को बड़े ही निष्पक्षता और साहस के साथ पूर्ण कर रहे है।नया थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे।प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से देखा जाए तो थाना प्रभारी के आने के बाद से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में बेहद कमी हों रहा है। वहीं उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे दिन रात मेहनत करके बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगा रहे हैं।यह पुलिस विभाग के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं हैं। कोई भी अपराध सुचना मिलने पर थाना प्रभारी तत्काल अपने टीमों को लेकर त्तवारिक कार्यवाही कर रहे हैं।भगवती प्रसाद कुर्रे के नेतृत्व से आपराधिक मामलों में लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं।जिससे क्षेत्र में आपराधिक ग्राफ में कमी प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिल रहा है।वहीं आम जनता के बीच प्रभारी का तालमेल भी उत्कृष्ट हैं।उल्लेखनीय है जहाँ थाना सरसींवा की निरन्तर कार्यवाही से क्षेत्र के अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ हैं।थाना सरसींवा के निरंतर कार्यवाही ने एक प्रकार से अवैध कारोबारियों के नाक में दम कर दिया है। जिससे क्षेत्र में अपराधिक मामलों में कमी आई है।वही क्षेत्र में जुआड़ियों और सटोरियों के कारोबार पर ताला लटकता नजर आ रहा हैं।पुर्व थाना प्रभारी टीकाराम खटकर ने जिस तरह से बढ़ते अपराधों व अवैध काला कारोबारो पर अंकुश लगाकर छेत्र में शांति व शुकून लाकर छोड़ा था।उसी निरन्तर को बरकारार रखते हुए नया थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे भी अपराधों पर कार्यवाही कर अंकुश लगा रहे हैं।जिससे लेकर जनता सुरक्षित महसूस कर रहा है।