कोरबा

कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होने कोरबा पहुंची कोरबा सांसद पढ़िए पूरी ख़बर …




संसदीय क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर खुलकर बातचीत की। फ्लोरामैक्स कंपनी द्वारा हजारों महिलाओं से की गई ठगी के साथ ही जिले की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उन्हें भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया इसके साथ ही उन्होंने राख की समस्या को लेकर पूर्व और वर्तमान सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया।
वीओ: कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास का मानना है,कि कोरबा में रख के कारण होने वाले प्रदूषणक को रोकने को लेकर ना तो पूर्ववर्ती सरकार ने सही काम किया और ना ही वर्तमान सरकार है। राखड़ की समस्या पिछले लंबे समय से कायम है लेकिन इसे दूर करने को लेकर किसी का ध्यान नहीं है। झगरहा चौक पर राखड़ के जमाव के कारण आम जनता को काफी परेशान होना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम भी किया जिसका समर्थन मार्ग से गुजर रहे रामपुर विधायक ने भी किया। इस मामले को लेकर कोरबा सांसद ने कहा,कि प्रशासन और सरकार की जिम्मेदारी बनती है,कि राखड़ की समस्या से आम जनता को मुक्ति दिलाए। इस समस्या को लेकर उन्होंने पहल करने की बात कही है।

बाईट: ज्सोत्सना महंत,सांसद कोरबा



वीओ: कोरबा जिले की बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उन्होंने वर्तमान सरकार पर जमकर हल्ला बोला। पिछले दिनों जिस तरह से एंबुलेंस में एक महिला और उसके दो जुड़वा बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हो गई थी और उसके दूसरे दिन अजगर बहार में प्रसुता को डॉक्टरी उपचार नहीं मिल पाने के कारण नवजात की मौत हो गई थी उस पर उन्होंने कहा,कि स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार को जरुरी कदम उठाने की जरुरत है। ऑक्सीजन की कमी के कारण जिस तरह से लोगों की मौतें हो रहे हैं उसे लेकर अधिकारियों को गंभीर होना चाहिए।

बाईट: ज्सोत्सना महंत,सांसद कोरबा

वीओ: फ्लोरामैक्स कंपनी के कारण जिस तरह से जिले की हजारों महिलाएं बैंको की कर्जदार बन गई। मानसिक परेशानी के कारण उनके द्वारा आत्महत्या की जा रही है,इस विषय पर भी सांसद ने अपनी बात रखी। उनका कहना है,कि प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है,कि ऐसे कंपनियों पर नजर रखे। पानी सिर से उपर जाने के बाद कार्रवाई करने का कोई फायदा नहीं। हालांकि उन्होंने इस मसले पर प्रभावी कदम उठाने का भरेासा दिलाया है।

बाईट: ज्सोत्सना महंत,सांसद कोरबा

वीओ: कोरबा सांसद ने कहा,कि आम जनता की समस्याओं को लेकर वे काफी गंभीर है। एक सांसद होने के नाते उनकी जो जिम्मेदारी बनती है उसका निर्वहन उनके द्वारा किया जाएगा।

कोरबा पहुंचा सांसद ज्योत्सना महंत,विभिन्न समस्याओं को लेकर रखी अपनी बात,राख की समस्या को बताया गंभी

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button