झमाझम वर्षा से सड़क में इतना पानी भरा कि बहने लगी कार।
नगर पालिक निगम क्षेत्र में सुविधा व विकासमूलक विभिन्न कार्य हो रहो हैं लेकिन निस्तारी के लिए उचित मापदंड में नाली-नाला का निर्माण नहीं हो रहा है। अक्सर देखा जा रहा है कि पानी निकासी के लिए लोग अपने घरों और दुकानों का पानी सीधे सड़कों पर बहाता है। नाली नाम की चीज तो कई इलाकों में दिखती ही नहीं ।
कोरबा: झमााझम हो रही से शहर में जल निकासी की व्यवस्था की पोल खुल गई है। देर रात तक वर्षा जारी रहेने के कारण शनिवार की रात रविशंकर शुक्ल नगर मार्ग में पानी भर गया। कालोनी में जल स्तर बढ़ने से घर के बाहर रखीं कारें बहने लगी। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
निगम द्वारा भवन निर्माण की अनुमति के दौरान यह स्पष्ट किया जाता है कि सड़क से निर्धारित दूरी छोड़कर निर्माण करना है और उक्त शेष भूमि पर नाली आदि का निर्माण कराया जाना है लेकिन नियम का पालन नहीं हो रहा।
खेतों में पानी भरा, कुसुमुंडा प्रबंधन पर एफआइआर की मांग
नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : बिना मुआवजा दिये ग्रामीणों के बोए हुए खेती जमीन में नाली का मिट्टी वाला पानी छोड़कर भारी नुकसान पहुंचाने वाले एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन और कार्यरत ठेका कंपनी नीलकंठ के अधिकारी पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग पुलिस से की गई है।
कुसमुंडा थाना प्रभारी को सौंपे गए आवेदन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत रिस्दी विकासखंड कटघोरा स्थित धान बोए हुए खेत में नाली का मिट्टी वाले पानी को जानबूझकर छोड़ा जा रहा है इससे खेत में हो रहे फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। यह दुस्साहस करने वाले कुसमुंडा और एसईसीएल में कार्यरत ठेका कंपनी नीलकंठ साकार के अधिकारियों ने किया है। इस खेत में होने वाले एक साल की फसल से तीन से चार साल तक अपने परिवार का भरण-पोषण कर जीवन यापन करते आ रहे हैं।