रायगढ़
धान मंडी केंद्र में बड़ी लापरवाही, धान बोरी छल्ली गिरने से दबा युवक पढ़िए पूरी ख़बर …
रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वाताल धान मंडी में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बल्लियों के सहारे रखी गई धान की बोरियां अचानक गिर गईं, जिससे एक युवक दब गया। गनीमत रही कि युवक की जान बच गई।
युवक का इलाज जारी है, और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। राइस मिलर्स की हड़ताल के चलते धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं हो रहा है, जिससे मंडियों में अव्यवस्था का माहौल बन गया है।