सारंगढ़
सारंगढ़ विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, भाषण के जरिए लोगों को भड़काने का आरोप, वीडियो हुआ था वायरल, पढ़े पूरी ख़बर …
सारंगढ़ के विधायक उत्तरी जांगड़े के ऊपर पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में FIR दर्ज किया गया है। एक दिन पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें भड़काऊ भाषण देते हुए दिखाया गया था।
11 दिसंबर को सारंगढ़ में कांग्रेस की एक रैली थी । इस रैली का आयोजन विधायक के पति के विरुद्ध हुए FIR के विरुद्ध किया गया था। इसी रैली में संबोधन के दौरान उत्तरी जांगड़े ने बलौदा बाजार की तरह कलेक्टर कार्यालय में तोड़ फोड़ की बात कही थी और यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था।
इस घटना पर भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया भी आई है। भाजपा विधायक खुशवंत ने इस मामले पर कांग्रेस पर निशाना साधा है इसके अलावा भाजपा के कई नेताओं ने इस मामले में कांग्रेस पर हमला किया है। बहरहाल अब इस मामले में आगे क्या होता है इसे देखना है, मामला बड़ा होता दिख रहा है