छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक टी.एस.कंवर के प्रयास से मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंडवानी गायिका तीजन बाई को मिली 05 लाख रुपए की सहयोग….
हथबंद से दिलीप वर्मा कि रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका और पद्मश्री सम्मानित डॉ. तीजन बाई को मुख्यमंत्री माननिय विष्णुदेव साय द्वारा 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। यह सहायता उनके समुचित स्वास्थ्य उपचार के लिए दी गई है।
डॉ. तीजन बाई पिछले कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं और आर्थिक तंगी का सामना कर रही थीं। उनके इलाज और स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पत्रकारों और कलाकारों का संगठन छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक माननीय टी.एस सिंह कंवर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष माननिय अखिलेश रात्रे ने मुख्यमंत्री को 12 दिसंबर को पत्र लिखकर त्वरित आर्थिक सहायता की अपील की थी।
प्रदेश संरक्षक टी.एस.सिंह कंवर के प्रयास से मुख्यमंत्री ने इस अपील पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 5 लाख रुपये की सहायता राशि जारी करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. तीजन बाई जैसे कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोककला को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई है और उनका स्वास्थ्य व सम्मान सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है।
बता दे की टी.एस.सिंह कंवर मुख्यमंत्री जी के दामांद है। जो सामाजिक कार्यो में हमेशा तत्पर रहते हैं।
डॉ. तीजन बाई ने अपनी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायन शैली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। मुख्यमंत्री के इस कदम के बाद कलाकारों और कला प्रेमियों ने सरकार की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है एवं प्रदेश संरक्षक टी.एस.कंवर एवं प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद भी कहा हैं।
प्रदेश संरक्षक महोद्य कंवर ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. तीजन बाई के इलाज के लिए यह सहायता संजीवनी साबित होगी। इस सहयोग से उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा।