सारंगढ़ बिलाईगढ़
छत्तीसगढ़ के जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का मामला हैं।पढ़िए ख़बर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जहां 2014 से लेकर अब तक नहीं मिला हितग्राही को pm आवास योजना ऐसे बरसात में छत गिरजाये और जान भी चला जाये तो पर भी फर्क नहीं पड़ेगा सत्ता सरकार को बड़े बड़े बोलने का आदत जो है ऐसे में इसका जिम्मेदार कौन होगा शासन प्रशासन जनता सरकार हर ब्लॉक ग्राम ग्राम पंचायत जनपद सीईओ और और कलेक्टर महोदय जी चेकिंग करवानी चाहिए या नहीं आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा आवास हिन गरीब भूमि है उनके छत बारिस मे गिरजाये तो जिम्मेदार कौन होगा अपना ग्राम पंचायत सरपंच या फिर जनपद सीईओ कलेक्टर