Uncategorizedखपराडीह

थाना हथबंद पुलिस द्वारा पुरानी रंजिश पर से हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार..



हथबंद से दिलीप वर्मा कि रिपोर्ट

● *ग्राम खपराडीह में आरोपी द्वारा चाकू एवं डंडा से घातक वारकर पवन निषाद की, कर दी गई हत्या*
● *आरोपी को घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर, आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं डंडा किया गया जप्त*

आज दिनांक 28.12.2024 को प्रार्थी किशन निषाद निवासी ग्राम खपराडीह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की *आरोपी पंकज कुमार मनहरे द्वारा इसके भतीजा पवन निषाद के पेट एवं शरीर के अन्य भाग में चाकू एवं डंडा से ताबड़तोड़ घातक वारकर, उसकी हत्या कर दी गई है*, कि रिपोर्ट पर थाना हथबंद में अपराध क्रमांक 244/2024 धारा 103(1),238 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में थाना हथबंद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर *आरोपी पंकज कुमार को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पुरानी रंजिश पर से चाकू एवं डंडा से वारकर मृतक की हत्या करना स्वीकार किया गया* सांथ ही आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं डंडा जप्त किया गया है। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 28.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

*आरोपी*- पंकज कुमार मनहरे उम्र 20 साल निवासी ग्राम खपराडीह (धिवनपुरी) थाना हथबंद

*मृतक का नाम*- पवन निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खपराडीह थाना हथबंद

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button