Uncategorized

तीर्थ यात्रियो की बस को विधायक इंद्र साव ने झंडी दिखाकर किया रवाना…

हथबंद से दिलीप वर्मा कि रिपोर्ट

भाटापारा::- पेन्शनर संघ भाटापारा के तत्वावधान मे 11दिवसीय तीर्थ यात्रा पर रवाना हुई बस को विधायक इंद्र साव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर श्री साव ने सभी यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए सभी को बधाई दी।
विदित हो कि गत 4 वर्षो से पेंशनर संघ देश के धार्मिक यात्रा के आयोजन में सहभागिता निभाकर धार्मिक यात्रा करा रहा है। पूर्व वर्ष की भांति गुरुवार को सुबह 9 बजे गायत्री मंदिर प्रांगण परिसर से विधायक इन्द्र साव ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। 11 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में गायत्री माता मंदिर भाटापारा से रतनपुर महामाया मंदिर,अमरकंटक नर्मदा उद्गम स्थल मध्य प्रदेश चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश कालिनजर ,, बागेश्वर धाम ,, खजुराहो मंदिर ,, ओरछा राजा राम मंदिर ,, मोहबा ,,वीर भूमि ,, आल्हा उदल ,, झांसी ,, किला ,, आगरा ताजमहल ,, मथुरा-वृंदावन निधिवन ,, गोवर्धन पर्वत ,, बरसाना ,, गोकुल ,, नंदगांव ,, नई दिल्ली ,, चांदनी चौक लाल किला ,, इंडिया गेट ,, हरिद्वार ,, उत्तराखंड ,, ऋषिकेश ,, देवप्रयाग ,, रूद्र प्रयाग होते हुए अयोध्या धाम ,, प्रयागराज धाम , महाकुंभ मेला ,,संगम स्नान ,, मैहर देवी , जबलपुर भेडाघाट ,, राष्टीय उद्यान कान्हा केसली ,, नेशनल पार्क ,,, भोरमदेव ,, कवर्धा बेमेतरा सिमगा होते हुए वापस भाटापारा गायत्री मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी।
इस यात्रा में गए श्रद्धालुओं को विधायक इंद्र साव ने बधाई देते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की।वही श्री साव ने इस यात्रा के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए आभार जताया कि इतने अच्छा आयोजन पिछले 4 वर्षों से हो सफलता पूर्वक हो रहा है वो एक टिम भावना का ही परिणाम है कि एक पारिवारिक यात्रा के रूप में सभी यात्रा का आनंद उठा रहे है।
इस अवसर पर पेन्शनर ऐसोशिन संघ अध्यक्ष खुमान सिंग वर्मा ,सांस्कृतिक प्रभारी अंतर्राष्ट्रीय पार्श्व गायक साहित्यकार डा, ललित सिंह ठाकुर ,जिला अध्यक्ष डा, बीना साहू सहित पेन्शनर एसोशिएशन के सदस्य गण तथा यात्रा में गए तीर्थ यात्रियों के परिजन भी उपस्थित थे।

Rakesh Nirala

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button