नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा किया जा रहा जिले के समस्त थानों का वार्षिक निरीक्षण।…
नरसिंहपुर/ संदीप राजपूत/ नरसिंहपुर जिले के समस्त थानों का वार्षिक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा किया जा रहा है.. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के पास जाकर परिचय किया, पुलिस कर्मियों की वर्दी पर ध्यान देते हुए कहा कि आप सभी ड्यूटी के साथ साथ अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया करे, कुछ पुलिस कर्मियों को फिट फाट देखते हुए ऐसे पुलिस कर्मियों को ईनाम देने की बात कही। थाना कोतवाली के निरीक्षण करते समय पुलिस अधीक्षक ने साफ सफाई, बंदी पुरुष कारागार, बंदी महिला कारागार, रीडर कक्ष, मालखाना, विवेचक कक्ष, नगर निरीक्षक कक्ष, पानी व्यवस्था, थाने के अंदर फरियादी को बैठने की व्यवस्था, पुलिस कर्मियों की ड्रेस व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया। थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ एसडीओपी मोनिका तिवारी व थाना प्रभारी गौरव चाटे मौजूद रहे।