सारंगढ़
सारंगढ़ |नगर पालिका अध्यक्ष रामनाथ सिदार वार्ड क्रमांक 10 के द्वारा आदर्श पेट्रोल पंप और अन्य जगह में कराई सफाई पढ़िए पूरी ख़बर …

सारंगढ़ |नगर पालिका अध्यक्ष रामनाथ सिदार वार्ड क्रमांक 10 द्वारा नगर के सड़कों की साफ-सफाई का जायजा लिया।
इस दौरान सफाई में वार्ड क्रमांक 10 के नगर पालिका अध्यक्ष रामनाथ सिंदर एवं वहां उपस्थित आदर्श पेट्रोल पंप के ऑनर घनस्यामदास सुल्तानिया थे। घनस्यामदास सुल्तानिया रामनाथ सिदार ने बताया कि स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर के सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य नगर को स्वच्छ रखने के अलावा व्यक्तियों में स्वच्छता और सफाई की भावना पैदा करना है। रामनाथ सिदार ने बताया कि इस अभियान से लोगों के बीच स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ता है इसके तहत नागरिकों से अपने आसपास की स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया गया है।
आदर्श पेट्रोल पंप के पास सफाई अभियान फुटेज






