सदन में गुंजा बरमकेला नृशंस हत्याकांड व मारपीट की घटना स्थगन प्रस्ताव चर्चा के दौरान विधायक उत्तरी जांगड़े ने उठाया मामला।
सारंगढ़ से लेकर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर विधायक ने रखी बात
विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ता की नृशंस हत्या पर जताया गहरा दुख
बरमकेला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर हो रहे हमले चिंता जनक -उत्तरी जांगड़े
सारंगढ़/रायपुर।प्रदेश कि भाजपा सरकार को महज 6 माह बीते हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लगभग चरमरा गई है और कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ रही है बात करें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के शांत प्रिय क्षेत्र बरमकेला वनांचल की जहां भोले भाले आदिवासी जनता के साथ-साथ सभी वर्ग के लोग निवास करते हैं लेकिन आज एक दुखद भरी घटना घटी जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है।डोंगरीपाली क्षेत्र के सिंगारपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता हरिराम पटेल की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी मामला आग की चिंगारी की तरह फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई थी। इस तरह आज हुई वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। और लोग डर के साये में है। इस घटना को छोड़ दिया जाए तो अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर मारपीट की थी जिसे लेकर सारंगढ़ विधायक एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर मामले में उचित कार्यवाही की मांग की थी वही बात करें सारंगढ़ शहर की तो जहां पूर्व में एक व्यवसायी के ऊपर चाकू बाजी की घटना हुई थी उसके कुछ दिन बाद ही एक और युवा व्यवसायी को शहर के बीचो-बीच चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी इस तरह लगातार क्षेत्र में चाकू बाजी,लूट की वारदात एवं हत्याएं हो रही है जिसे गंभीरता से लेते हुए आज सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाग लेते हुए बरमकेला में कांग्रेस कार्यकर्ता हरिराम पटेल जी की हुई निर्मम हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए सभापति को अवगत कराया की बरमकेला में आज जो घटना घटी है वह बहुत ही दुखद है इसी तरह पिछले सप्ताह भी हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता के ऊपर भाजपा की नेताओं ने हमला किया था और लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही है जो चिंताजनक है चाहे वह सारंगढ़ की बात हो या प्रदेश की पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। मैं आज इस सदन के माध्यम से मांग करती हूं कि कानून व्यवस्था में तत्काल सुधार की जाए और मेरे क्षेत्र में हुई घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।