छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के हथबंद विद्युत विभाग में भारी लुट ..
*ओंकार साहू /बलौदाबाजार भाटापारा*
*हथबंद:-* मामला हथबंद बिजली आफिस का है । जहा उक्त कर्मचारी के द्वारा बिजली कनेक्शन के नाम पर हितग्राहीयो से शासन के निर्धारित दर से अधिक कि राशि की वसुली कि जा रही है । शासन के निर्धारित दर से अधिक राशि की वसुली करने की वजह पुछे जाने पर कर्मचारी ने सहायक अभियंता सिमगा के कहने पर वसुली करने की बात कही । सहायक अभियंता सिमगा से जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के पत्रकार गये थे, सहायक अभियंता सिमगा ने पत्रकारो से कहा कि मैने शासन के निर्धारीत दर से अधिक राशि वसुलने का कोई आदेश नही दिया हू , कर्मचारी गलत बोल रहा है । कार्यवाही चाहते हो तो डिविजन भाटापारा कार्यपालन यंत्री के पास जाओ
। छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के पत्रकारों ने इनकि सभी जानकारी कार्यपालन यंत्री भाटापारा को दी गई । और छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के द्वारा कार्यपालन यंत्री भाटापारा को लिखित में शिकायत किया गया । जिसमे दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही गई । शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कार्यपालन यंत्री भाटापारा ने सहायक अभियंता को जांच करने कहा । सहायक अभियंता द्वारा उक्त कर्मचारी से उपरोक्त्त संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया । कर्मचारी का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया । उक्त कर्मचारी द्वारा कम्पनी की छवि धूमिल की गई । कार्य पालन यंत्री भाटापारा ने बाहृय स्त्रोत कम्प्यूटर आपरेटर दिपक कुमार जायसवाल के ऊपर कार्यवाही करने के लिए एस एस इंटरप्राइजेस हाऊस नंबर 3889 सांई मंदिर के समिप राउतपुरा फेस_02 वार्ड क्रमांक 60 ,मठ पुरेना रायपुर को सुचना दे दि गई है । और ये भी कहा गया है। कि उपरोक्त्त कर्मचारी पर कंपनी नियमानुसार तत्काल कार्यवाही कर,कि गई कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत कराए ।
अब देखना यह होगा कि सहायक अभियंता के नाम पर खुलेआम हितग्राहीयो से अवैध वसूली करने वाले कर्मचारी पर क्या कार्यवाही होगी और कब तक कार्यवाही होती है।