बेमेतरा
जिला परिवहन विभाग ने की वाहनों की चेकिंग, 14 वाहनों पर कार्रवाही करते हुए 23009 रूपये वसूल..
बेमेतरा अजीत सिंह राजपूत 14 जून 2024:- आज जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत एवं परिवहन निरीक्षक श्रीमति शकुंतला वासनिक के द्वारा रायपुर रोड में वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कुल 14 वाहनों पर कार्रवाही करते हुए 23009 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया एवं 2 अन्य वाहनों में 14600 रूपये का ई चालान किया गया। एक माल वाहक में सवारी बैठे हुए पाये जाने पर सवारियों को उतारा गया एवं वाहन पर चालानी कार्रवाई की गई। इसके अलावा उन्होंने बेमेतरा से सिम्गा के बीच स्थित पेट्रोल पंप, ढाबों, होटलों एवं राइस मिल के संचालकों को अपनी संस्था के सामने स्थित रोड में वाहनों को पार्किंग करने से मना करने हेतु निर्देशित किया गया।