रायगढ़
धनबादा पावर प्रोजेक्ट भालू पखना में प्लांट के कर्मचारियों, ठेकेदारों कि मिली भगत से प्लांट का सीमेंट ,सरिया की किया जा रहा चोरी..
रायगढ़ । धरमजयगढ़ क्षेत्र के भालू पखना गाँव में धनबादा पावर प्रोजेक्ट में लगातार कंपनी के समान हो रहे चोरी, कंपनी के काम करने वाले कर्मचारियों के मिली भगत से प्लांट में रखे सीमेंट और छड़ की चोरी की जा रही है, ठेकेदार स्थानीय लोगों को दारू और मुर्गा देकर बात दबाने की कर रहे है कोशिश, प्लांट के ही कुछ कर्मचारियो के बिना साठ गांठ के इस तरह के कार्य नही किए जा सकते, इस तरह कार्य करके अपना जेब भर रहे हैं, कंपनी के कॉन्ट्रैक्टर और पेटी कॉन्ट्रेक्टर का एक ही हैं ठिकाना और मज़े की बात यह हैं कि कंपनी अपना समान भी वही रखती हैं। जब भी कंपनी का सामान आता हैं तो उसको रात्रि में अन्य पास के एरिया में बेच दिए जाने की सूचना मिली हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा इसकी जाँच की जाएगा ऐसा आस्वासन दिया गया हैं।