अयोध्या में 3900 KG की गदा लगेगी: राजस्थान के 20 कारीगरों ने 75 दिन में तैयार किया, धनुष-बाण तारों में फंसा, इसलिए होगा छोटा..
राजस्थान के सुमेरपुर से श्रीजी सनातन सेवा संस्थान से 3900 किलो का गदा और 3400 किलो का धनुष-बाण अयोध्या लाया जा रहा है। प्रभु श्रीराम के धनुष कोदंड और संकट मोचन हनुमान की गदा कौमोदकी की प्रतिकृति जिन जगहों से होकर गुजरा, वहां दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लग गया।लोगों ने पुष्प और माला चढ़ाकर शीश नवाया और मंगल की कामना की। गदा और धनुष-बाण दोनों ही पंच धातु से निर्मित है। सुमेरपुर के शिवगंज स्थित श्रीजी सनातन सेवा संस्थान ने ये गदा और धनुष बनवाया है। इसे रामनवमी से बनाना शुरू किया गया था।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा- सूचना मिली है कि कुछ भक्त गदा और धनुष-बाण लेकर आ रहे हैं। पहले उसे कारसेवकपुरम में रखा जाएगा। फिर तय किया जाएगा कि इन्हें कहां स्थापित किया जाए।