ज्जैन
ज्जैन में प्रतिभा सम्मान समारोह में सुसनेर के गोरेलाल जी पुष्पद के सापुत्र को किया गया सम्मानित..
नगर के साथ-तहसील व जिले का भी नाम रोशन किया
मनोज कुमार माली सुसनेर //सुसनेर नगर का एकमात्र ऐसा जो उज्जैन शहर में जाकर सम्मानित हुआ पूरे नगर वासियों का गौरव का प्रतीक माली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह मे कालिदास अकादमी उज्जैन में सुसनेर के गोरीलाल जी पुष्पद के सुपोत्र व संतोष जी, राजारामजी के पुत्र, पुत्री , पीयूष पुष्पद, विशेष पुष्पद व चेतना पुष्पद को सत्र 2023 -24में बोर्ड परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर समाज जनों ने प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मान किया गया और नगर के साथ-साथ तहसील एवं जिले का भी नाम रोशन किया और उज्जैन संभाग में जाकर सम्मानित हुआ इसके लिएउनके समाज एवं परिवार के साथ नगर के लोग भी बधाई देने पहुंचे और उनके जीवन की उज्जवल भविष्य की कामना की गई।