जल गंगा संवर्द्धन आभियान से कंचन नदी के जलप्रवाह को किया जाएगा नियमित तथा निरंतर..
रीवा प्रवेश शुक्ला
सिंगरौली 17 जून 2024/ जल गंगा संवर्द्धन आभियान के तहत ग्राम गड़हरा एवं डिग्गी के मध्य बहने वाली कंचन नदी के जीर्णोद्धार का कार्य प्रगतिरत है। इस अभियान को जारी रखते हुए कंचन नदी जिसकी चौड़ाई 100 से 120 मीटर तक है, उसमे जलप्रवाह को नियमित, निरंतर एवं सभी ऋतुओं में सुनिश्चित करने के लिए हाइब्रिड स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है । जिसमें 6 मी. क्रॉस सेक्शन में आयरन वायरिंग मेस के साथ गेबियन स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। इसके अलावा सतह के उपर इसमें 1.2 मीटर हाइट में सीमेंट की कॉपिंग की जाएगी ,जिससे नदी में पूरी चोड़ाई में जल रोका जा सकेगा।
साथ ही नदी के दोनों घाटों का सुद्रानीकरण एवं उसमें पौधारोपण, ब्लॉक प्लांटेशन की रूपरेखा भी बनाई जा रही है ताकि नदी के पानी सोखने क्षमता और बहातर रूप बड़ाई जा सके । इन कार्यों में समुदाय की सहभागिता किस तरीके से संभव हो, यह प्रयास भी किये जा रहे हैं।