नगर निगम
नगर निगम की व्यवस्थाएं ध्वस्त नगर निगम सोया कुंभकरण की नींद ..
बंटी सैमिल जिला मुरैना।// मुरैना शहर में नगर निगम की काफी कमियां देखने को मिल रही है ऐसे ही कमी है महादेव रेलवे फाटक पर बने अंडर ब्रिज में जिसमे काफी समय से लाइट नहीं है कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा हो सकती है और हो सकती है लूटपाट दे रहे किसी घटना होने का नौता निगम का अपनी जिम्मेदारियो के प्रति नहीं है ध्यान निगम की व्यवस्थाएं हुई ध्वस्त निगम कर रहा अनदेखी इस ब्रिज में महिला बच्चे बुजुर्ग और कई लोगों का आना जाना होता है