उन्नाव
तीन नामजद व दस अज्ञात लोगों के खिलाफ एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज ..
रवि कुमार सिंह (उन्नाव)
उन्नाव-थाना बेहटा मुजावर के अंतर्गत ग्राम रानीपुर ग्रंथ पावर हाउस में बिजली सप्लाई न आने के कारण क्षेत्रीय दस से पंद्रह लोग पावर हाउस के अंदर जाकर के बिजली विभाग के SSO पद पर तैनाद ओमकार को बुरी तरह से पीटा और गालियां भी देने लगे पावर हाउस में बैठे व्यक्ति ने विरोध किया तो उसे भी गाली गलौज करने लगे प्रार्थी ने थाना बेहटा मुजावर में जाकर के उन लोगों के खिलाफ प्रार्थना दिया थाना प्रभारी फूल सिंह ने बताया है तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर प्रार्थी का मेडिकल कराकर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है l