उत्तर प्रदेश
सरकार की योजनाओं पर पानी फेरते जिम्मेदार…
ऋषिकांत मिश्र की रिपोर्ट
आपको बता दें सरकार ने पंचयाती राज विभाग से पुरे उत्तर प्रदेश में ग्रामीणो की सुबिधा हेतु सार्वजनिक शुलभ शौचालय का निर्माण करवाया था एवं एक कर्मचारी भी आउट शोरसिंग से रखने का प्राविधन रखा गया था जिस योजना में सरकार द्वारा करोड़ो रूपये खर्च किया गया लेकिन उन शौचालयों का प्रयोग तो दूर कभी भी खोले तक नहीं जाते है ज्यादातर प्रधानों ने अपने करीबी लोगों को ही इसकी चाभी दें रखी हैं और इन्ही लोगों के नाम से पैसा भी निकाला जा रहा हैं जिम्मेदारों की नजर इस और कभी नहीं जाती हैं इतना रुपया खराब करने के बाबजूद गाँव में लोगों का खुले में शौच जाना मज़बूरी बना हुआ हैं खबर के बाद भी देखते हैं जिम्मेदारो की आंखे खुलती हैं या नहीं