चाकू हमला
शराबी पड़ोसी ने चाकू से किया हमला..
थाना चचाई.:-अंतरगत सोडा फैक्ट्री मे फरियादी गीता सिंह के उपर शराब के नशे मे धुत उसके पड़ोसी ने पहले तो गन्दी गंदी गालिया दी फिर धारदार चाकू लेकर फरियादी और उसकी बहन पर हमला बोल दिया.. जिस पर गीता सिंह द्वारा 100 डाइयल को फ़ोन किया गया जिस पर 100 डाइयल समय पर नहीं पहुंची वा गीता सिंह अपने परिवार के साथ जान बचाकर थाना चचाई पहुंची तक़रीबन रात के 11 बजे जिस पर वहां बैठे सहायक उपनिरीछाक पट्टा और रावेन्द्र तिवारी को अपनी आप बीती बताई जिस पर पट्टा द्वारा महिला की एमएलसी करवाई गयी वा 24 घंटे बीतने पर भी महिला गीता सिंह की अफ आई आर तक उक्क्त सहायक निरीच्चकों द्वारा नेताओं का फोन आने पर कार्यवाही रोक दी गयी फिर जब उक्क्त महिला गीता सिंह ने पुलिस आधीचक को फ़ोन से अवगत कराया तब जाकर दूसरे दिन महिला की अफ आई आर दर्ज की गयी