साप्ताहिक स्वच्छता
मां गंगा सेवा समित ने गंगा घाटों की सफाई की।…
गोविन्द त्रिवेदी स्वामी
साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मां गंगा सेवा समित के सदस्यों ने पांचालघाट पहुंचकर दुर्वासा आश्रम से पुल तक भ्रमण कर गंगा स्नार्थियों व आस पास के वासिंदो को गंगा मैया के आंगन को साफ़ सुथरा रखने की अपील की गंगा मइया का मनुष्य के जीवन में महत्व को समझाया तदोपरांत कई साधु संतों से भी मुलाकात कर घाटों की सफाई की समिति के पदाधिकारियों ने बर्दीधारी गार्डों की गंगा घाट पर नियुक्ति की मांग की गंगा घाटों पर वसूली करने वाले पण्डो पर सफाई कराने का दबाव बनाया जाय घाटों पर फर्जी प्रसाद पूजन सामग्री बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाय।