ग्राम थल्लिया
ड्यूटी के दौरान पी आर डी जवान की बिगड़ी तबीयत इलाज के दौरान हुई मौत..
नरेश पाल
पी आर डी जवान श्री रामभजन सिंह पुत्र देवी लाल निवासी ग्राम थल्लिया नगला थाना मूसाझाग में लगभग तीन माह पूर्व ड्यूटी में तैनात थे अचानक तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल बदायूं में भर्ती कराया इलाज में लाभ ना मिलने से परिजनों ने दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान ही पी आर डी जवान की दिनांक 20/06/2024 को मोत हो गई
श्री रामभजन सिंह पुत्र देवी लाल निवासी ग्राम थल्लिया नगला में 21/06/2024को किया गया दहा संस्कार
परिजनों का रोल रो कर बुरा हाल