अलमापुर
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ एक युवक की हत्या ..
ग्राम अलमापुर थाना सिधौली जिला सीतापुर के रंजीत कुमार पिता जुगराज युवक जिसकी उम्र लगभग 22 साल है जो की जीवन यापन करने के लिए दूसरे राज्य यानी हिमांचलप्रदेश में एक कम्पनी में नौकरी करता था,
साथ मे रहने वाला एक दूसरा युवक नाम रघुनंदन साथ मे रहता था जो की रंजीत और रघुनंदन शाम को खाना बनाकर खाकर सो जाते है सुबह जब रघुनंदन उसे जगाने के लिए उठता हैं तो वह उठता नहीं है तब रघुनंदन पास में पडोस के कमेरे में रहने वाले लोगो को वांहा पर बुलाया तब सभी ने उसे देखा तो वह मर चुका था जिसकी सूचना उसके घर दी गई गांव अलमापुर पोस्ट मनवा तहसील सिधौली जिला सीतापुर