पैसे निकालने के लिए पति के साथ आई महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत। …
पालोजोरी: बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकालने के लिए पति के साथ आई महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई । एवं एक अन्य महिला पूजा देवी (34) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसको बेहतर इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। घायल महिला पूजा देवी बरजोरी पंचायत के पहरुडीह गांव के रहने वाली है। घटना बुधवार दोपहर करीब 3 से 03:30 बजे के आस पास का है मिली जानकारी के अनुसार। मृत महिला सुशीला देवी की बेटी की शादी 30 जून को है ।घटना खागा थाना क्षेत्र के खागा बाजार की है। जानकारी के अनुसार पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के कांकी पंचायत के सिमला ( पावर हाउस ) मला गांव की सुशीला देवी (40) वर्ष अपने पति पाचू राय के साथ खागा ग्रामीण बैंक पहुंची थी। बैंक से पैसे निकालने के बाद दोनो दंपति खागा बाजार में कुछ समान खरीददारी के लिए रुके थे। पति समान लेने के लिए दुकान गया हुआ था। एवं पत्नी सुशीला देवी और एक अन्य महिला पूजा देवी सड़क किनारे सड़क से हटकर खड़ी थी। इसी बीच एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़ी दोनो महिला को अपने चपेट में ले लिया ट्रैक्टर के टक्कर से सुशीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। एवं पूजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है । गंभीर महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दुमका मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां घायल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और सैकड़ो ग्रामीण जमा होकर मुख्य सड़क को मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिए। सड़क जाम हटाने के लिए पालोजोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीर हम्ज़ा खागा थाना प्रभारी मणिलाल सिंह आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते रहे लेकिन वे रोड जाम हटाने के लिए तैयार नहीं थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आक्रोशित लोगों को बताया कि सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि और अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीण विधायक के आने के बाद ही मुआवजे की बात मानने को तैयार थे। ख़बर लिखे जाने तक ग्रामीण अधिकारियों की बात मानने को तैयार नहीं थे और सड़क जाम जारी था। 4 घंटे जाम रहने की वजह से दोनों सड़क के दोनों और वाहनों की कतार लगी हुई थी और यात्रियों को इस भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर का ड्राइवर पुलिस के हिरासत में है ।