मुकुंदपुर
बिजली विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही से गाय माता की करंट लगने से मौत मैहर जिला मुकुंदपुर पंचायत का मामला देखिए वीडियो।।…
प्रसन्न कुमार मिश्र
बता दें कि ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से गाय माता की करंट लगने से मौत बताया गया कि जो खंबे गडे हैं उनमें फुल पावर के साथ करंट आ रहा है लोगों द्वारा टेस्टर से चेक किया गया तो सुनिश्चित हुआ की करंट इसमें आ रहा है जिस कारण से गाय माता की करंट लगने से मौत हुई बिजली विभाग जल्द ध्यान दें ताकि दोबारा ऐसा ना हो ऐसे में तो किसी इंसान की भी जान जाने की संभावना थी और ना ही और गाय माता की मौत हो शासन प्रशासन ध्यान दे बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिया जाए।